Tiger 3 OTT Release Date : टाइगर 3 का बेसब्री से इंतजार करने वालों के एक खुशखबरी मिलने जा रही है।जल्दी यह फिल्म OTT पर रिलीज होने वाली है । मनीष शर्मा द्वारा टाइगर 3 में सलमान खान कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आए थे। यही 12 दिसंबर में दुनिया भर के सिनेमाघर में यह फिल्म रिलीज हुई थी । सलमान खान की यह फिल्म दुनिया भर में 450 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुके हैं। जबकि भारत में 300 करोड़ के भी पर का कलेक्शन किया है। फिल्म OTT पर भी रिलीज करने की चर्चा शुरू हो है। खबरों के अनुसार टाइगर 3 करीबन महीने पर बाद ही अमेजॉन प्राइम पर रिलीज की जा सकती है। और फैंस इसे देखने के लिए बेहद बेताब है ।
Tiger 3 OTT Release Date Amazon Prime Release Movie :
खबरों के अनुसार Tiger 3, से पहले ही शाहरुख खान की Pathan भी अमेजॉन प्राइम पर देखने के लिए मिल सकती है। वही वाईआरएफ की है फिल्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने के लिए तैयार है जल्दी यह फिल्म आपको देखने को मिलेगी। वहीं रणबीर कपूर की फिल्म Animal और विकी कौशल की Sam बहादुर रिलीज हुई। जिसकी वजह से टाइगर 3 के कलेक्शन पर गहरा असर पड़ा वहीं फिल्म का कलेक्शन एक से डेढ़ करोड़ के बीच आकर रह गया हालांकि फिल्म पहले ही 300 करोड़ के बजट की लिस्ट में शामिल हो गई थी । भारत में 280 करोड़ और दुनिया भर में 459 करोड़ की कमाई टाइगर 3 ने करी है।
Amazon Prime : अमेजॉन प्राइम पर जल्द ही और भी बेहतरीन Series और Movie आपको देखने के लिए मिलेगी और इसमें और भी New मूवी और सीरीज Add होने वाली है। अभी भी इसमें बेहतरीन मूवीयों का कलेक्शन है। जो आप अपने द्वारा देख सकते हैं ।अमेजॉन प्राइम के लिए आपको मेंबरशिप लेना होती है । यह मेंबरशिप आप अमेजॉन प्राइम वीडियो से ले सकते हैं। इसमें आपको अमेजॉन के द्वारा जो चार्ज होता है ।वह देना रहता है ।इसका चार्ज 1 महीने 3 महीने और 12 महीने के ऑप्शन में उपलब्ध है। अगर आप एक स्टूडेंट है तो अमेजॉन की तरफ से आपको एक खास ऑफर भी मिलता है जिसमें आप 21 से 24 साल के अंदर हैं तो अमेजॉन आपको 50% ऑफ बी देता है।