Redmi Note 13 Pro Plus सीरीज फोन दमदार फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च भारत में, Oppo और Vivo के मोबाइल को देगा टक्कर

Redmi Note 13,Redmi Note 13 Pro, Redmi Note 13 Pro Plus Launch : Redmi ने भारत में रेडमी नोट 13, नोट 12 प्रो ओर नोट 13 प्रो पल्स 5G स्मार्टफोन

Redmi Phone Series :

Redmi ने भारत में अपनी Redmi 13 सीरीज के नए स्मार्टफोन आखिरकार गुरुवार के दिन (4 जनवरी 2024) को आयोजित एक इवेंट में लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi note 13 Pro Plus 5G स्मार्टफोन से आखिरकार लोग का इंतजार खत्म हो गया है। Redmi   सीरीज को सितंबर के माह में ही चीन में लॉन्च कर दिया था। इन 5G में कुछ खास बात है स्मार्टफोन की कीमत व फ्यूचर में की विस्तार किया गया है ।

Redmi Note 13 Pro Plus 5G  कितनी मे हुआ लॉन्च

Redmi Note 13 Pro Plus को भारत में 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर दिया गया है। वही 12GB  रैम व 256 GB स्टोरेज वारंटी का दाम 31,999 रुपये है। 12 GB Ram और 512 GB स्टोरेज का दाम 33,999 रुपये रखा गया है। फोन की बिक्री 10 जनवरी 2024 में शुरू होगी (ICICI) बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ फोन को ₹2000 की छूट के साथ लिया जा सकता है। हैंडसेट को श्यओमी इंडिया की साइट,फ्लिपकार्ट और शओमी रिटेल स्टोर से खरीद भी जा सकता है।

Redmi Note 13 Pro 5G Price :

Redmi Note 13 Pro के 8GB Ram 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है। वही 8GB रैम ब  256 GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 25,999 जबकि 12 GB रैम ब  256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27999 रुपए है। इन दोनों की बिक्री 10 जनवरी 2024 से शुरू होगी वही (ICICI) क्रेडिट कार्ड से लेने पर इस फोन में ₹2000 की छूट ली जा सकती है ।

Redmi Note 13 5G Luanch Amount :

Redmi नोट 13 5G के 6 GB Ram 28 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है । वही 8GB रैम व 256 GB स्टोरेज वेरिएंट के दाम 18,999 रुपये है । जबकि 12 Ram ब 256 GB स्टोरेज का दाम 20,999 रुपये है । रेडमी फोन में आईसीआई क्रेडिट कार्ड को यूज़  करने से ₹2000 का डिस्काउंट मिल जाएगा।

Redmi Note 13 Pro 5G , Redmi Note 13 Pro + 5G

Redmi Note 13 Pro और  Note 13 Pro Plus 5G स्मार्टफोन में 6.7 इं AMOLED स्क्रीन है। डिस्प्ले कवर्ड है। और 1.5k रेजोल्यूशन ( 1,222×2712 ) पिक्सल है । स्क्रीन 1800 नीट्रस की पिक ब्राइटनेस के साथ आती है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है। Redmi Note 13 Pro 5G में स्नैपड्रेगन 7s Gen2 प्रोसेसर दिया गया है । जबकि Note 13 Pro+ 5G में  डाईमेंसिटी 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर है।

Redmi Note 13 Pro Plus

Scroll to Top

AdBlocker Detected!

https://i.ibb.co/9w6ckGJ/Ad-Block-Detected-1.png

Dear visitor, it seems that you are using an adblocker please take a moment to disable your AdBlocker it helps us pay our publishers and continue to provide free content for everyone.

Please note that the Brave browser is not supported on our website. We kindly request you to open our website using a different browser to ensure the best browsing experience.

Thank you for your understanding and cooperation.

Once, You're Done?