Railway Me Bonus Kitna Milega 2023 : केंद्र सरकार द्वारा भारतीय रेलवे के 11लाख कर्मचारियों को दीवाली बोनस का तोहफा दिया है तोहफा दिया है दिवाली बोनस के रुप में 78 दिनों के बराबर वेतन दिया जाएगा। दिवाली बोनस रेलवे के सभी खेर राजपत्रित कर्मचारियों को मिलेगा। दिवाली बोनस की राशि 17000 हजार 951रुपए होगी,इसकी गणना 7000 रूपये के मासिक वेतन को आधार मानकर की जाती हैं। इस प्रकार रेलवे कर्मचारियों को दीवाली बोनस लगभग 18 हजार रूपए मिलेंगे।
Railway Me Bonus Kitna Milega 2023
दीवाली बोनस का फैसला सरकार ने बुधवार (18 अक्टूबर 23) को केबिनेट बैठक में करीब 11 लाख रेलवे कर्मचारियों को दीवाली बोनस को मजूरी कर दिया है, सरकार के इस फैसले के बाद से ही रेलवे कर्मचारियों के बीच खुशहाली मनाई जा रही है, जिस बोनस का इंतज़ार था , वह बहुत जल्द उनके खाते में जमा कर दिया जाएगा।
रेलवे के इन सभी कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
- लोको पायलट
- ट्रेन मैनेजर (गार्ड)
- स्टेशन मास्टर
- ट्रैक मेंटेनर
- पर्यवेक्षक
- तकनीशियन
- तकनीशियन सहायक
- पॉइनमैन
- मंत्रालयिक कर्मचारी
- अन्य समूह ग्रुप सी ग्रुप डी
➡️दीवाली बोनस: केन्द्र सरकार द्वारा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा जल्दी देखें
Railway Diwali Bonus 2023 में कितना पैसा होगा खर्च?
आप सभी को बता दे की केन्द्र सरकार द्वारा रेलवे कर्मचारियों को दीवाली बोनस देने का ऐलान कर दिया है, कुल 11, 07,346 रेलवे कर्मचारियों को 1968.87 करोड़ रूपए का भूगतान किया जाएगा। यह भुगतान रेलवे कर्मचारियों की कार्य क्षमता के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए किया जा रहा है रेलवे ने 15009 मिलियन तन माल्ट हुआ है और करीब 6.5 मिलियन यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचा है। रेलवे कर्मचारियों के इस काम को देखते हुए मोदी केबिनेट ने इस बार का बोनस जारी किया है।
➡️सरकारी योजना में ऑनलाईन आवेदन केसे करें? पूरी जानकारी देखें
Railway Bonus 2023 Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में रेलवे के सभी कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 78 दिनों के बराबर बोनस देने का मंजूरी दे दी है सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों को 18 दिनों के वेतन के बराबर प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस का भुगतान नॉन गैजेट रेलवे कर्मचारी को देने का फैसला लिया है रेल कर्मचारियों को दिए जाने वाले दिवाली बोनस से महंगाई के दौरान राहत मिलेगी। इस बार रेल कर्मचारी दिवाली उत्साह और उमंग से मनाएंगे।
➡️पीएम मोदी द्वारा किसानों के हित में चलाई जाने वाली योजन देखें
Home Page Click Here
नई सरकारी योजना जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें 👉Click Here