Killer Shop Manoj Bajpayee : मनोज बाजपेई एक बेहतरीन एक्टर की सूची में आते हैं । और उनकी मूवी और सीरीज बहुत चर्चा बटोरती है । उनकी एक्टिंग के सभी लोग मुरीद हैं । और फिर वह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज कलर शॉप का ट्रेलर आ गया है । मनोज वाजपेयी को कोकण सेनशर्मा स्टार की है । कहानी तगड़ी मर्डर मिस्ट्री में वहां नजर आएंगे । और यह कहानी तगड़ी मर्डर मिस्ट्री में नजर आ रही है । ट्रेलर में तो नेटफ्लिक्स सीरीज Killer Shop का सस्पेंस बहुत ही अच्छा और तगड़ा नजर आ रहा है। इस ट्रेलर शो को उड़ता पंजाब और इश्किया बन चुके अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया है। और उनकी जो पहले की मूवी जो उन्होंने डायरेक्टर की है। वैसे ही उसे बेहतरीन नेटफ्लिक्स सीरीज को उन्होंने डायरेक्ट किया है।
Killer Shop Manoj Bajpayee OTT Relese Date
OTT पर कंटेंट के नियमित देखने वालों फैंस के लिए एक खुशखबरी है। killer Shop नेटफ्लिक्स सीरीज में एक बेहतरीन सीरीज है और यह है अभिषेक चौबे का शो 11 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग कर पाएंगे।
Manoj Bajpayee Movie & Web Series List :
Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai , Gangs Of Wasseypur, Joram, Satya, Gulmohar, Silence..Can You hear It? , Ajyaary, Shool, Aligarh, Shootout at Wadala, Raajneeti, Special26,
Manoj Bajpayee Actor :
मनोज बाजपेई भारतीय हिंदी सिनेमा उद्योग जगत के और बॉलीवुड के एक जने मैन अभिनेता है। मनोज बाजपेई अपनी बेहतरीन फिल्मों और सीरीज के लिए जाने जाते हैं । उनका जन्म 23 अप्रैल 1969 को हुआ था। वह नरकटियागंज पश्चिमी चंपारण बिहार के रहने वाले हैं। मनोज बाजपेई को सर्वश्रेष्ठ सह–अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है सन 2019 के लिए 67 वे फिल्म पुरस्कार हेतु मनोज बाजपेई को सर्व श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया।
Manoj Bajpayee wife :
उनकी वाइफ शबाना रजा (Neha) भी एक्ट्रेस रह चुकी है। बल्कि उन्होंने रितिक रोशन के साथ रोमांटिक फिल्म भी की है । Shabana को सबसे पहली फिल्म ‘फिजा’ के लिए जाना जाता है। इस मूवी में उनकी जोड़ी रितिक रोशन के साथ बनी थी। मूवी के गाने ‘’आजा माहीया’ में वह ऋतिक रोशन के साथ नजर आई थी। इन फिल्मों के अलावा भी उन्होंने शबाना ने ‘एहसास –द –फीलिंग, कोई मेरे दिल में है,‘आत्मा’ और एसिड फैक्ट्री में अभी काम किया है