Ira Khan Reception Lehenga : 7 महीने में बनकर तैयार हुआ, देखें खासियत

Ira Khan reception Lehenga : जैसे कि आप जानते ही होंगे। आमिर खान की बेटी आयरा की शादी हो रही है। आयरा और नूपुर में अपनी शादी के ज्यादातर फंक्शन के लिए सिंगल लुक ही लिया, हालांकि रिसेप्शन में कपल कमल का नजर आया, आयरा लाल रंग के लहंगे में नजर आई और नूपुर शिखर काले रंग की शेरवानी में बता दें कि आयर का यह लहंगा कोई आम आउटफिट नहीं है। बल्कि लंबे समय की मेहनत के बाद उनके रिसेप्शन आउटफिट को तैयार किया गया है। एक मीडिया वेबसाइट ने बताया कि लहंगे की डिजाइनर ने विस्तार से आयरा के लहंगे की खासियत साझा की है।

Ira Khan reception Lehenga

रिसेप्शन में आयरा खान ने मोनाली राय और सेरेया  डिजाइन स्टूडियो द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना है। थ्री-पीस आउटफिट में वह कमाल की नजर आ रही थी। गोल्डन इंब्रायडरी का बारीकी काम आपको इस लहंगे में दिखाई देगा, जिसके साथ आयरा ने जॉर्जेट दुपट्टा कैरी किया है। रिसेप्शन के हिसाब से उनका आउटफिट कमल का नजर आया। आयरा के आउटफिट को बनाने में बहुत मेहनत लगी है। लेकिन डिजाइनर ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहती है। कि आयरा के साथ काम करने का अनुभव अद्भुत था। और वह बहुत डोरेमोन धैर्यवान और समझदार है। आयरा अपने रिलेशनशिप के लिए शुरुआत से ब्लाउज और लहंगा चाहती थी। इस आउटफिट को  पूरे तरीके से तैयार करने में लगभग 7 महीने का समय लगा वही 300 घंटे से ज्यादा की मेहनत लहंगा को शानदार लुक देने में लगाई गई। इस लहंगे को आर्थिटिक लुक देने के लिए बहुत बारीकी से काम किया गया है।

Ira and Nupur Reception In Mumbai

आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी का रिसेप्शन मुंबई में हुआ जहां जानी-मानी हस्तियां सभी वहां पर दिखाई दी। आयरा और निपुण के रिसेप्शन  में जमकर खर्चा हुआ है। आउटफिट भी बहुत एक्सपेंसिव है, हालांकि दुल्हनिया आयरा का लाल लहंगा कितने का है। इससे जुड़ी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। आयरा का रिसेप्शन लुक काफी खास और खूबसूरत नजर आया है आयरा के लहंगे को बनाने के लिए जितनी मेहनत की फैंस की तरफ से भी उतना ही प्यार उनको मिला है। इंटरनेट पर आयरा खान और नुपुर का रिसेप्शन लुक अभी तक छाया हुआ है।

 

Home Page

Ira Khan Reception Lehenga
Ira Khan Reception Lehenga
Scroll to Top

AdBlocker Detected!

https://i.ibb.co/9w6ckGJ/Ad-Block-Detected-1.png

Dear visitor, it seems that you are using an adblocker please take a moment to disable your AdBlocker it helps us pay our publishers and continue to provide free content for everyone.

Please note that the Brave browser is not supported on our website. We kindly request you to open our website using a different browser to ensure the best browsing experience.

Thank you for your understanding and cooperation.

Once, You're Done?