Devara Teaser Out : साउथ के सबसे दमदार एक्टर्स में से एक जूनियर एनटीआर (JR NTR)की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है । साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर पिछले कुछ दिनों से अपनी आने वाली फिल्म ‘‘देवरा’ (Devara) के कारण काफी चर्चा में है। घोषणा के बाद से दर्शक उनकी इस फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं अब इस फिल्म का टीजर आ गया है, टीजर में जूनियर एनटीआर के दबंग अंदाज को देखकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
Devara Teaser Out :
जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित है। इस फिल्म में सुपरस्टार एक्शन मोड में नजर आएंगे दिन बाद दिन दर्शकों में इस फिल्म को देखने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। इस टीज़र के लॉन्च होते ही एक दिन में ही 2 करोड लोगों से अधिक लोगों ने देखा है।
‘देवरा’ फिल्म का टीजर इस वीडियो में जूनियर एंट्री के किरदार की जगह देखने को मिल रही है । टीजर में जूनियर एनटीआर कह रहे हैं, इस समुद्र ने मछलियों से ज्यादा खून और खंजर देखें, इसलिए ही इसे लाल समुद्र कहा जाता है।
“DeVaRa” के टीजर में जूनियर एनटीआर एक्शन मोड में दिखाई देंगे। टीजर रिलीज होने से दर्शकों में काफी उत्सहा दिखाई दे रहा है, दर्शक अब इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। “देवर”एक पैन इंडिया फिल्म है । इस फिल्म में दर्शकों को एक्शन मोड देखने को मिलेगा इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ जानवी कपूर स्क्रीन शेयर करती नजर आएगी। साथ ही श्रीकांत मेका ,टॉम शाइन चाको जैसे कलाकार अहम भूमिका में भी नजर आएंगे।
DEVARA RELEASE DATE :
“देवरा” फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी, यह फिल्म तेलुगू, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम इन पांच भाषाओ में फिल्म रिलीज होगी, इस फिल्म का निर्माण नंदा मुरी कल्याण राम ने किया है। इस फिल्म में सैफ अली खान भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे । अनिरुद्ध रविचंद्रन ने इस फिल्म को संगीत दिया है। देवरा एक बिग बजट फिल्म है। इस फिल्म के वीएफएक्स पर 140 करोड रुपए खर्च किए गए हैं, जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को लेकर दर्शकों काफी उत्साहित है ।