Big Boss 17 Munawar Faruqui : इन दिनों सलमान खान का शो बिग बॉस सीजन 17 काफी शानदार चल रहा है हमेशा की तरह इस सीरीज में भी कई सारे लड़ाइयां और बहस देखने को मिली है इस सीजन में एक कांटेस्टेंट ने अब सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। और सुर्खियां भी बटोरिया जिसका नाम मुनव्वर फारूकी है । आपको पता है कि मुनव्वर फारुकी एक मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन सिंगर और रैपर भी हैं।मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस 17 के हाउस के हाउस में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
Big Boss 17 Munawar Faruqui News
इसके जीवन से संबंधित कई सारे बड़े खुलासे हुए, इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आयशा खान की एंट्री हुई। और इन्होंने क्लेम किया है। कि यह मुनव्वर फारूकी करंट गर्लफ्रेंड है। आयशा खान ने जीवन संबंधित कई बड़े खुलासे भी किए हैं, लेकिन एक खुलासा जो किया जिससे सब लोगों का ध्यान अपनी और खूब खींचा है। अभी फिलहाल यह है, खुलासा सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यदि आप भी चाहते हैं तो नीचे आपको सभी जानकारी दे रहे हैं।
आयशा खान ने मुन्नवर पर लगाए ये गंभीर आरोप !
बिग बॉस 17 सीरीज के हाउस में मुनव्वर फारुकी काफी शानदार खेल रहे थे। और सभी को ऐसा लग रहा था, कि सीजन में मुनव्वर फारूकी ही विनर हो सकते हैं। लेकिन जब से आयशा खान बिग बॉस के घर में आई है। एक वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आयशा खान का कहना है, कि वह एक साथ कई लड़कियों को डेट करते थे। ऑडियंस ने “वूमेननाइजर” कहना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर लगातार मुनव्वर फारूकी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
वही नाजिला के साथ भी रिलेशनशिप में रहते हुए कई लड़कियों से बातचीत कर रहे थे। उनकी शादी के बाद भी विवादित हरकतों का नाजिला के पास स्क्रीनशॉट और रिकॉर्डिंग है। आयशा खान के द्वारा मुनव्वर फारूकी के बारे में यह भी बताया कि नाजिल और मुनव्वर फारूक की का 7- 8 बार ब्रेकअप और पेचअ प भी हो चुका है।
म्यूजिक वीडियो के बहाने बनाए संबंध
आयशा खान ने अपनी ओर से गंभीर आरोप लगाए हैं। मुनव्वर और उनकी टीम लड़कियों के म्यूजिक वीडियो में काम करने के लिए उन्हें संपर्क करती थी। लड़की ज्यादा पैसे डिमांड करती तो मुनव्वर उन्हें रिलेशनशिप बनाने की कोशिश करता था। कि पैसे कम हो जाए फिर अगले प्रोजेक्ट में वह फ्री में ही काम कर ले।
पोल खुलते ही मुनव्वर फारूकी काफी ज्यादा परेशान नजर आए। इतना ही नहीं वह नेशनल टेलीविजन पर भी रोते हुए दिखाई दिए उनके घर वालों को सफाई देने की भी कोशिश की लेकिन घर वालों ने उनके विश्वास नहीं किया।