Bajaj Chetak EV : भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन में अब बजाज भी शामिल होने जा रहा है। वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो पार्ट्स ओर से इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर चेतक को ऑफर किया जा रहा है। बजाज कंपनी का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर इन खूबियों के साथ आएगा। और बैटरी क्षमता कितनी होगी । बजाज स्कूटर को खरीदना एक फायदेमंद सौदा हो सकता है। क्या क्योंकि यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। और हम इसके बारे में आपको बताएंगे।
Bajaj Chetak EV Feature & Design
पहली नजर में आप इसको देखकर हैरान रह जाएंगे। क्योंकि बाजार में अन्य स्कूटर के बदले यह बहुत अलग है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात की जाए तो यामाहा की स्कूटी से मिलती-जुलती यामाहा फेसिनो की तरह दिखती है। कंपनी के पुराने दौर की आईसी इंजन वाले बजाज चेतक की तरह ही इसमें भी राउंड लाइट्स दी है। तो देखने में काफी सुंदर लगती है। स्कूटर की फिट एंड फिनिश भी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुताबिक काफी अच्छी और प्रीमियम लोक में है। कंपनी ने स्कूटर को बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया है । साथ ही पावरफुल मोटर दी है ।जिससे इसे 7.5 बीएचपी और 10.8 न्यूटन मीटर का ट्रार्क मिलता है। स्कूटर में मिलने वाली बैटरी को चार्ज करने से यह स्कूटर 3.5 घंटे से लेकर 4 घंटे तक का समय लगता है। इसके बाद कंपनी के मुताबिक है 90 किलोमीटर की रेंज देती है । जब इसकी टेस्ट ड्राइव की गई तो यह करीबन 80 से 85 किलोमीटर के बीच की रेंज दे रही थी ।बैटरी का रेंज बढ़ाने के लिए इसमें रीजेनरेटिव तकनीक को भी दिया गया है जिससे ट्रैफिक या अन्य ड्राइविंग कंडीशंस से स्कूटर चलाते समय बैटरी चार्ज भी होती है। जिससे ड्राइविंग रंगे बढ़ती है ।
Bajaj Chetak EV Price In India
कंपनी की ओर से शुरुआती दौर में फिलहाल इसका एक ही वेरिएंट बाजार में उतर गया है। हेजल नेट, इंडिगो मैटेलिक वेप्लूटो रोसो और ब्रुकलिन ब्लैक जैसे रंग का ऑप्शन मिलता है। दिल्ली में चेतन इलेक्ट्रिक की एक्स शोरूम की कीमत 1.5 लाख रुपए हैं अन्य शहरों में इसकी कीमत में बदलाव होता है। बाजार में कई प्रीमियम सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जिनमें OLA, ATHAR, TVS और HERO विदा जैसे ब्रांड शामिल है ।लेकिन बजाज चेतक इसे जरूर टक्कर देगी।