Bade Miyan Chhote Miyan Release Date बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) और टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) की फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” की घोषणा के बाद यह फिल्म काफी चर्चा में है। अब खिलाड़ी अक्षय कुमार ने एक फोटो शेयर करते हुए इस फिल्म की रिलीज डेट ( Bade Miyan Chhote Miyan Release Date ) शेयर की है।
बड़े मियां छोटे मिया फिल्म का निर्देशक अली अब्बास जफर ने किया है। इस फिल्म में दर्शकों को एक्शन का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा,दर्शकों को अब बस इस फिल्म के आने का इंतजार है। और दर्शक बेहद ही उत्साहित हैं । बड़े मियां छोटे मियां फिल्म टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे। अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म का टीजर जल्द ही आउट होगा । अक्षय कुमार के साथ निर्माता के बड़े मियां छोटे मियां इस फिल्म की रिलीज डेट घोषित की है ।
Bade Miyan Chhote Miyan Release Date :
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, बड़े मियां छोटे मियां 3 महीने बाद फिल्म रिलीज होगी साथ ही इस साल ईद के मौके पर यह फिल्म रिलीज होगी एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, “कि छोटे और बड़े से मिलने का समय आ गया है, 3 महीने बाद ईद 2024″ मार्च में 11 तारीख को यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी
अक्षय कुमार ने अपने द्वारा एक फोटो शेयर की है। जिसमें टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं दोनों ने मिलिट्री प्रिंट पेंट और मैचिंग कलर का टी-शर्ट पहना हुआ है। शादी इस फोटो में एक हेलिकॉप्टर भी नजर आ रहा है वासु भगनानी जेकी पगनानी और पूजा इंटरटेनमेंट के बैनर तले यह फिल्म निर्देशित की जा रही है ।
Bade Miyan Chhote Miyan Starcast – बड़े मिया छोटे मियां की स्टार कास्ट जानिए ।
“बड़े मियां छोटे मियां” फिल्म मे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में है साथ ही मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया फर्नीचरवाला, रोनित रॉय और जुगल हंसराज भी अहम भूमिका में है। जबकि इस फिल्म में जैकी भगनानि, वासु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, का अली अब्बास और हिमांशु कृष्णा मेहरा में प्रोड्यूस किया है ।